पंकज लोधा विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
बदनावर। बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने स्वास्थ्य केंद्र तहसील धार के लिए पंकज लोधा भिडोताखुर्द को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया। इसके पूर्व में पंकज लोधा किसान कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महामंत्री, पिछड़ा वर्ग विभाग में प्रदेश उपादयक्ष, जिला कांग्रेस निर्वाचन प्रतिनिधि, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, आईटी सेल आदि संगठनो में कार्य कर चुके हैं। श्री लोधा की नियुक्ति पर प्रदेश पदाधिकारीगण, विधायकगण व विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार, देवपाल सिह जाधव व जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सामाजिक ईस्ट मित्रों ने बधाई दी।