बदनावर। ग्राम झीकली में बूथ नंबर 14, 15 ,16 पर भाजपा के बूथ चुनाव में ऐप के माध्यम से अध्यक्ष चुना गया । इस नियुक्ति को लेकर मोहन डाबर किसान मोर्चा मंडल मंत्री ने सहायक निर्वाचन अधिकारी राज बरफा एवं जिला अध्यक्ष को आवेदन सौंप कर शिकायत की गई है।
मोहन डावर किसान मोर्चा मंडल मंत्री ने धार जिला सह निर्वाचन अधिकारी राज बरफा एवं भाजपा धार जिला अध्यक्ष को शिकायती पत्र सोपा गया। जिसमें बताया कि संगठन महापर्व के अंतर्गत बूथ पर बूथ समिति के चुनाव होने थे। किंतु दोत्रीया झींकली बूथ क्रमांक 14, 15, 16 पर बूथ के चुनाव नहीं किए गए ,! मनमानी तरीके से बिना सूचना के प्रभारी द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से फर्जी अध्यक्ष चुना गया। शक्ति केंद्र प्रभारी तथा चुनाव प्रभारी ने न ही हमारे बूथ पर कोई सूचना की और ना ही बैठक की और मनमानी तरीके से अपने मोबाइल से अपने घर से ही बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी। जो सरासर गलत है और जिसे बूथ अध्यक्ष बनाया गया उसने 50 सदस्य भी नहीं बनाएं ।अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को रखते हुए फर्जी नियुक्ति की गई । तत्काल प्रभाव से यह नियुक्ति रोकी जाए और चुनाव प्रभारी ने संगठन के संविधान की अवहेलना की है उसके लिए उन पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए और यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रोकी जाए यही निवेदन है । यह शिकायती पत्र 25 नवंबर 2024 को सोपा गया है।