Thu. Dec 5th, 2024

आगामी चुनाव की तैयारी आज से ही शुरु की जा रही है

नवनियुक्त संगठन प्रभारी की मौजूदगी में कांग्रसे कार्यकर्ताओं की बैठक संपंन

आगामी चुनाव की तैयारी आज से ही शुरु की जा रही है- रघु परमार

कांग्रेस में एकता है और परिवार की तरह रहेंगे- रघु परमार

 

 

जमीनी कार्यकर्ता को साथ लेकर अनुशाषित होकर आगे बढेगे। आने वाला समय कांग्रेस का है- प्रताप गेवाल

बंगला देश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मेें कांग्रेस द्वारा प्रस्ताव पारित – मुजीब कुरेशी

 

धार। मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार धार जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक नवनियुक्त संगठन प्रभारी रघु परमार की उपस्थिति में बुधवार को जिला कांग्रेस भवन बस स्टेंड धार पर बैठक संपनं हुई। जिसमें नवनियुक्त प्रभारी का एवं निर्वतमान प्रभारी का स्वागत किया गया। बैठक में संगठन सहप्रभारी महेन्द्रसिंह गुर्जर एवं सुरेश पंवार, कांग्रेस धार जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, पुर्व अध्यक्ष बालमुकुुंदसिंह गौतम, विधायक प्रताप ग्रेवाल, प्रदेष कांग्रेस कमेटी सचिव सोहेल निसार, हरदेवसिंह जाट, वरिश्ठ मुजीब कुरेषी, पूर्व जिपं अध्यक्ष मनोजसिंह गौतम, हरिनारायणसिंह पंवार, मधुहिरोडकर मौजूद थे।

 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार ने संगठन प्रभारी रघु परमार एवं सह प्रभारी राजेश गुर्जर एवं सुरेश पंवार, व निवृतमान संगठन प्रभारी निर्मल मेहता सहीत, बालमुकुुंदसिंह गौतम, विधायक प्रताप ग्रेवाल, प्रदेष कांग्रेस कमेटी सचिव सोहेल निसार, हरदेवसिंह जाट का पुश्पमाला से स्वागत किया गया। शब्दो से स्वागत करते हुए कमलकिशोर पाटीदार ने संगठन द्वारा जिले में की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए जिले में मंडलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। तथा निर्मल मेहता द्वारा संगठन को दिए गये सहयोग की सराहना की गई।

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए संगठन प्रभारी रघु परमार ने कहा कि वरिश्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही ब्लॉक स्तर पर मीटिंग आयोजित कर पंचायत एवं वार्ड स्तर की कमेटी गठित होगी। जिसमें मोहल्ल समिति का भी गठन किया जाने की योजना है। आगामी चुनाव की तैयारी आज से ही शुरु की जा रही है। भाजपा को लेकर कहा कि हमारा संघर्श पाखंडियों से है। पार्टी छोडने वाले को लेकर कहा कि जो लोग कांग्रेस छोड कर गये है उनकी आज क्या स्थिति है। वहां कोई पुछ परख नहीं होती है। जो लोग गए है उनका रिजल्ट सबके सामने है। जनता ने भी नकार दिया। कांग्रेस में एकता है और परिवार की तरह रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस के जनाधार को लेकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस काफी मजबूत है। शहरी क्षेत्र में पिछडने से चुनाव परिणाम प्रभावित होता है। आगामी दिनों में युवाओं को पार्टी से जोडने की योजना पर अमल किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता बंद मुठठी की तरह रहकर संगठन को मजबूती देने में योगदान देवे। 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में एवं उमंग सिंगार के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करने के लिए आधिकारिक संख्या में पहुंचने का निवेदन भी किया गया

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि आगामी दिनों में लक्ष्य बनाकर चलेगे। जिससे छोटे चुनाव मंे भी जीत मिलेगी। कार्यकर्ता कांग्र्रेस की रिड की हड्डी है। जमीनी कार्यकर्ता को साथ लेकर अनुशाषित होकर आगे बढेगे। आने वाला समय कांग्रेस का है।

वरिश्ठ सदस्य मुजीब कुरेषी ने बंगला देश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मेें कांग्रेस द्वारा राश्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखने पर उपस्थित सभी लोगों ने इस प्रस्ताव को  पारित किया गया।  साथ ही मणिपुर को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया

निवृतमान संगठन प्रभारी निर्मल मेहता ने कहा कि धार जिले में कांग्रेस प्यारे गुलशन की तरह है। गुलशन में फुलों को सहेज कर रखना। सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एक चैन के रुप मंे रहकर साथ- साथ कदम मिला चलेगे। तो सफलता निश्चित मिलेगी। सभी लोगों के साथ मिलकर काम करने के अनुभव भी सांझा किए।

बैठक में जिलापाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी, राजेश पटेल, युकां जिलाध्यक्ष रोहित कामदार, विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार परितोशसिंह राठोर, सतपालसिंह, पवन जैन, देवेन्द्र पाटीदार, विजय पंडित, आशिक खान, कैलाश पाटीदार, डा मलवीया, रामकृश्ण वर्मा, पवन जायसवाल, मनोज चौहान, अरुण गर्ग, साजिद खान, मलखान पटेल, प्रेम पाटीदार, राजेश राठौड, मोहन जाट, पीयुश गवाल, विनोद इंदूरकर, कैलाश जाखड, लोकेन्द्र पाटीदार, शकील खान, कल्लू नेता, बंशी वर्मा, परमेश्वर रघुवंशी सहीत धार, सरदारपुर, बदनावर, धामनोद, नालछा, मनावर, कुक्षी, धरमपुरी, गंधवानी, पीथमपुर सहीत कई ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष एवं संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में  मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन टोनी छाबडा ने किया गया। आभार मधु हिरोडकर ने माना। जानकारी कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।

Author

Related Post

error: Content is protected !!