बदनावर ! स्वतंत्रता सेनानी रॉबिन हुड जांबाज योद्धा के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले अमर शहीद आदिवासी जननायक टंट्या मामा की प्रतिमा जयस टीम मुलथान द्वारा स्थापित की गई ! अति शीघ्र मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा ! इस अवसर पर जयस टीम मुल्थान के अध्यक्ष शंभू लाल डोडियार, रमेश डोडियार , पंचपति संतोष मुनिया, सुभाष मॉल, जितेंद्र निनामा, हीरालाल डामर अमरसिंह सिंगार ,बंसीलाल देवड़ा, रुग्गाभाई, पूर्व जनपद सदस्य बालकृष्ण पाटीदार एवं विधायक प्रतिनिधि देवपाल सिंह जादव उपस्थित रहे ! विधायक भंवरसिंह शेखावत द्वारा मूर्ति खरीदने हेतु 51 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की है !