भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सामाजिक सम्मेलन संपन्न
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बखतगढ़ मंडल के अंतर्गत ग्राम कंकराज में पिछड़ा वर्ग मोर्चा सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नरेंद्र राठौड़ प्रदेश सहमीडिया प्रभारी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह शक्तावत, मोर्चा के जिला महामंत्री कन्हैयालाल गुर्जर, सरपंच परमानंद परमार के आतिध्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष दुले सिंह कीर द्वारा की गई ।
कन्हैया लाल गुर्जर जी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताएं कि हमें एक-एक वोट का महत्व समझते हुए एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में डलवाने का कार्य करना है, जिससे कि 400 पार के नारे को सार्थक कर पाए ।
नरेंद्र राठौड़ जी ने बताया कि हमें पिछड़ा वर्ग को जो दिया गया आरक्षण है और जितनी सुविधा दी गई है उसको सुचारू रूप से चलना है ,तो भाजपा की सरकार के साथ खड़े रहकर 100% मतदान करवाना हर कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी है।
महेंद्र सिंह शक्तावत जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं जनहितेसी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि देश मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति करता जा रहा है और आयुष्मान कार्ड के द्वारा एक गरीब जनमानस को भी अच्छी सुलभ व स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
इस दौरान पहलाद राठौड़, अमृतलाल यादव ,अर्जुन सीरवी, रामचंद्र यादव ,महेश सीरवी, भोजराज जाट ,सतनारायण पाटीदार , वजेसिंह , जितेंद्र चुंडावत ,हरि सिंह , शांतिलाल यादव मोर्चे के सभी पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह चुंडावत ने किया।