Sun. Dec 8th, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़- पोलिंग पार्टी सस्पेंड

भोपाल न्यूज़ डेस्क

पोलिंग पार्टी सस्पेंड🙈बच्चे से वोट डलवाने पर भोपाल जिला पंचायत सदस्य पर FIR, बूथ की पोलिंग पार्टी सस्पेंड
एसडीएम बैरसिया में नाबालिक बच्चे से वोट डलवाने के मामले में भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है। मेहर ने खुद सोशल मीडिया पर बेटे के वोट डालने का वीडियो शेयर किया था।जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर नाबालिग बेटे से वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा समेत मतदान प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए। आयोग को भी शिकायत की गई। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विनय मेहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

Author

Related Post

error: Content is protected !!