विधानसभा की हार का प्रहार लोकसभा मे
विधानसभा में पूर्व उद्योग मंत्री दत्तीगांव की हार के बाद भाजपा दो धड़ों में बाटी
भाजपा मे पूर्व विधायक दत्तीगांव व जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी के बीच गुटीय राजनीति
सीएम के सभा के पहले भाजपा में गुटबाजी चरम पर
बदनावर में सीएम डॉ मोहन यादव की आम सभा के पहले भाजपा में गुटबाजी चरम पर पहुंची । एक गुट भाजपा जिला अध्यक्ष का तो दूसरा को अन्य नेताओं का। सीएम डॉक्टर मोहन यादव की आमसभा भी गुटबाजी की चपेट में आ गई । सीएम की सभा में लगा मंचीय बैनर में जिला अध्यक्ष का फोटो नहीं लगाने से भाजपा नेताओं के बीच या चर्चा चल पड़ी है कि वास्तव में आयोजक है कौन । अब देखना है की सीएम की उपस्थिति में भाजपा के नेताओं की गुटबाजी का नजारा केसा रहेगा।