Fri. Dec 6th, 2024

महाराणा प्रताप जन्यंती पर किया सम्मानित

पूर्व उधोगमंत्री दत्तीगाँव, ट्रस्ट अध्यक्ष अंतर सिह पवार् ने किया धर्मशाला का शुभारंभ

हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 484 जयंती के उपलक्ष में राजपूत धर्मशाला का हुआ उद्घाटन


बदनावर। महाराणा प्रताप जी की 484 जन्म जयंती के उपलक्ष में बदनावर के माथुर कॉलोनी स्थित 12000 स्क्वायर फीट महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला का उद्घाटन मध्य प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और महाराणा प्रताप ट्रस्ट के अध्यक्ष अंतर सिंह पवार के कर कमल से हुआ ।
कार्यक्रम में बदनावर नगर और आसपास ग्रामीण के वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे ।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी युवा राजपूत संगठन के अध्यक्ष पोपसिंह राठौर(पप्पी बना) ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
जिसमें धर्मशाला से संबंधित आवक जावक ऑडिट का हिसाब प्रस्तुत किया ।


समाज ट्रस्ट की आगामी योजनाएं जिममे 12000 स्क्वायर फीट छत के ऊपर राजपूत बोर्डिंग, जिम, लाइब्रेरी, गरीब , शोषित और वंचित परिवारों के लिए धर्मशाला से किस तरह लाभ दिया जा सके कन्याओं को महिलाओं को जरूरतमंद परिवारों को कैसे मदद की जाए इस विषयों पर चर्चा हुई।
महाराणा प्रताप ट्रस्ट द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में चौपाटी का नामकरण महाराणा प्रताप चौक होने पर बोर्ड स्थापित कर बोर्ड का अनावरण भी किया गया ।


उद्योग मंत्री और बदनावर नगर परिषद को साधुवाद प्रेषित किया.! इन सारी योजनाओं की जानकारी समाज को मंच के माध्यम से दी गई । कार्यक्रम में मांगूसिंह, शंभूसिंह ,भगवानसिंह राठौर दिलीपसिंह चौहान,भूपेन्द्रसिंह मस्ताना, बापूसिंह यादव, लाखनसिंह जादौन , मनोहरसिंह,महिपालसिंह चावड़ा, सुरेंद्रसिंह सिसोदिया ,सुरेंद्रसिंह राठौर ,कमलसिंह राठौर, मदनसिंह देवड़ा,जीवनसिंह देवड़ा, जितेंद्सिह जादौन, प्रेमसिंह डोडिया,अविनाशसिंह राठौर और युवराज बना उपस्थित थे


उत्कृष्ट सम्मान किया गया
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के विभाग के प्रमुख लाखनसिंह जादौन का हिंदू समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर और सर्व समाज को साथ में लेकर चलने के लिए और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने पर युवा राजपूत संगठन तहसील संरक्षक दिलीपसिंह चौहान, संजय नाहर, शांतिलाल ठेकेदार रमेश ठेकेदार योगी जी ओर सभी सेवा भावी कार्यकर्ताओं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया

Author

Related Post

error: Content is protected !!