मुनि श्री सुयत्न सागर जी ने अक्षय तृतीया पर्व के महत्व को बताया। वृहद शांति धारा हुई। आहर दान का लाभ मिला।
बदनावर। स्थानिय शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अक्षय तृतीया पर्व के दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः कालीन बेला में जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक हुए तत्पश्चात विश्व कल्याण के लिए वृहद शांतिधारा की गई । तत्पश्चात समाज जन ने मुनि श्री को आहार देने का लाभ प्राप्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए वर्द्धमानपुर शोध संस्थान एवं जैन समाज के ओम पाटोदी ने बताया कि शांति धारा करने का सौभाग्य राजेश कुमार रोहन कुमार मोदी परिवार ने सौधर्म इन्द्र बन कर प्राप्त लिया। इसी प्रकार राजा श्रैयांस बनने का लाभ पवन कुमार नेवेध कुमार पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ। वही मुनि श्री को आहार विजय कुमार लुहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। सभी कार्यक्रम आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुयत्न सागर जी महाराज के सानिध्य में हुए। आहर देने में छोटे बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया। आहर चर्या श्रीमती रेखा विजय लुहाड़िया, श्रीमती साधना राजेश मोदी , श्रीमती प्रणीता सुशील गोधा, श्रीमती संगीता सुशील मोदी सौरभ जैन अमिता जैन आदि समाज जनों द्वारा सम्पन्न करवाईं गई।