बालिका की मौत को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
4 साल की बच्ची की मौत डा की लापरवाही से , डॉक्टर पर केस
बदनावर में जेटीपी अस्पताल फिटगारा में गुरुवार को 4 साल की जियांशी पिता धर्मेंद्र राठौड निवासी बदनावर की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर आकाश मीणा सहित एक अन्य व्यक्तित्व के खिलाफ धारा 304 ए के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। ज्ञात हो की जियांशी राठौर को हाथ में फैक्चर होने पर सरदार अस्पताल पटेल में दिखाने ले गए थे जहां डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन थिएटर की टेबल पर ही बच्ची की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हुई है। डॉक्टर इलाज करने की बजाय वहां से भाग निकले थे।
CM को परिजनों ने सोपा ज्ञापन
शुक्रवार को परिजनों ने बदनावर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि बच्ची पूर्णतः स्वस्थ थी खेल कूद रही थी मात्र हड्डी में फैक्चर हुई थी जिस पर डॉक्टर ने कहा था कि ऑपरेशन करना पड़ेगा वरना हड्डी टेढ़ी रह जाएगी घर वालों ने सहमति दी इंजेक्शन लगाने के बाद ही बच्ची की मृत्यु हो गई थी ! मामला बच्ची के इलाज में लापरवाही से जुडा होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।