ब्रेकिंग न्यूज़-
मौसम में आया अचानक बदलाव धार जिले में कई स्थानों पर तेज हवा आंधी के साथ बिजली गिरी
धार तिरला सहित अंचल में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
बारिश से सड़क तरबतर हो गई और सड़कों पर पानी बह निकला
धार जिले के सरदारपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अमझेरा के मजरे सिरोदा में बिजली गिरने से एक युवक की मौत।
एक अन्य युवक आयुष पिता दिनेश राठौड़ निवासी पलवाड़ा की भी बिजली गिरने से मौत हो गई!
Author
Post Views: 33