यमनोत्रि मे तीर्थ यात्रियों की स्थिति बदहाल
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी
इस बार की चारधाम यात्रा पर निकले हज़ारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ कर रहा है.
उत्तराखंड में यमनोत्रि,गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भारी फजियत हो रही है भारत के कई प्रांत से श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन हेतु वहां पहुंचे थे ! जहां कुछ लोकल इशू होने के कारण पहले यमनोत्रि मे कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं ! होटल में रुकने नहीं दिया जा रहा है साथ ही अचानक बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से ट्रैफिक व्यवस्था तहस-नस हो चुकी है! देश के कई प्रांत से गए श्रद्धालुओं के पहुँचने से भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! जिन लोगों ने होटल बुक करवाए थे! जो लोग इधर-उधर थे उन्हें भी वहां से जाने के लिए बोला जा रहा है ! फिल्हाल यमनोत्रि,गंगोत्री में लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं! जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
ज्ञात हो कि बद्रीनाथ धाम केदारनाथ धाम के पट एक-दो दिन के अंतराल में ही खुले हैं ! और दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे जिन्हें इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!
ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय
खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें
📱22000 से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल
*विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9977104100📞
📩badnawarnews.com