Fri. Aug 30th, 2024

महासमर भूमि शिविर का आयोजन 16 से

महासमर भूमि शिविर का आयोजन 16 से

बदनावर। प्रदेश का तीसरा महासमर भूमि शिविर प्रारंभ होगा कल से बदनावर एकवीरा परिसर पर क्षत्रिय संस्कारों का प्रशिक्षण देता है यह शिविर आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान और शक्तिशाली बनाने की जिम्मेदारी निभाते हैं यहां प्रशिक्षक
बदनावर धार मध्य प्रदेश बदनावर नगर में प्रथम बार मां एकवीरा मंदिर परिसर में महा समरभूमि शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सम्पूर्ण आर्यव्रत के क्षत्रिय भागीदार रहेंगे ।अभी तक संपूर्ण भारत में 12 महासमर भूमि शिविर का आयोजन किया जा चुका है वहीं प्रदेश में यह तीसरा महा समर भूमि शिविर है और समर भूमि शिविर, साफा प्रशिक्षण , चेतना शिविर, आध्यात्मिक शिविर, चिंतन शिविर इस तरह के लगभग 34 शिविरों का आयोजन संघ कर चुका है जय राजपूताना संघ की स्थापना 3 नवंबर 2009 को संरक्षक भंवर सिंह रेटा और संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा द्वारा की गई थी जिसमें संघ का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को मूल मंत्र शिक्षा संस्कार शक्ति के साथ कार्य करता है शिविर के माध्यम से युवाओ को संस्कारी बनाना साथ ही योग,व्यायाम, निशाने बाजी, तलवारबाजी दण्ड अभ्यास, साफाप्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत भी करना है जय राजपूताना संघ लक्ष्य है क्षत्रिय संस्कारों के लिए कृत संकल्पित है प्रदेश संयोजक के रूप में लाखन सिंह कठोडिया व संघ संगठन प्रमुख तारेंद्र सिंह सोनगरा शिविर प्रमुख के रूप में गोपाल सिंह जी बारौली बौद्धिक प्रमुख जय सिंह सोलंकी सह प्रमुख प्रद्युम्न सिंह कछावा प्रचारक बलदेव सिंह चौहान कोश प्रमुख धर्मेंद्र सिंह खजुरिया प्रदेश कार्य समिति सदस्य जितेंद्र सिंह कनवासा तूफान सिंह चंदेल और लखन सिंह खजुरिया प्रदेश सहसंयोजक अर्पित सिंह धा रिया खेड़ी अपनी निशुल्क सेवाएं शिविर में देते हैं साथ ही धार जिले की संघ की टीम में जिला संरक्षक भूपेंद्र सिंह जादौन जिला प्रभारी बलराम सिंह डिंगलाई डॉ बंटी सिंह सुनेर जीवनसिंह साकतली डॉ गोपाल सिंह ठाकुर सुरेन्द्र सिह कनवासा मुकेश सिंह सोलंकी अमृत सिंह पिपलिया धर्मपाल सिंह कठोड़िया लाखन सिंह बड़ा कठोडिया ईश्वर सिंह पवार शुरेन्द्र सिह बेगन्दा,महीपाल सिह पँचकवासा सक्रिय भूमिका में रहेगी
बदनावर के सभी राजपूत संगठन करणी सेना परिवार से जिला अध्यक्ष हर्षदीप सिंह चौहान दीपेंद्र सिंह झाला राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से शैलेंद्र सिंह गोहिल करणी सेना से केवल सिंह पलवाड़ा युवा राजपूत संगठन अध्यक्ष लाखन सिंह बड़ा कठोडिया और नगर अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह राठौड़ राजवीर सिंह सोलंकी हनुमत सिंह पवार सुरेंद्र सिंह बेगंद सुरेंद्र सिंह कनवासा दीपक सिह प्रधीर सिंह पवार महाराणा प्रताप ट्रस्ट अध्यक्ष अंतर सिंह पवार परामर्शदाता व अनुशासन समिति प्रमुख दशरथ सिंह जी डोडिया बापू सिंह जी रेंजर राजेंद्र सिंह पवार सर गजेंद्र सिंह डोडिया अनावरण समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावले रहेंगे 15 मई को शाम को शिविर में शिवराथियो को पहुंचना अनिवार्य है 10 वर्ष की ऊपर की आयु वर्ग के सभी बना व राजपूत सरदार आमंत्रित हैं!


अध्यात्म से जोड़कर चेतना जगाने का अनूठा आयोजन होगा
शिविर में बौद्धिक निरंतर प्रतिदिन दिया जाएगा जिसमें क्षत्रिय समाज की उत्पत्ति भूमिका कार्य और व्यवहार के बारे में बताया जाएगा साथ ही आदिशक्ति मां भवानी की आराधना 24 घंटे रहेगी रक्षक और सेवक के रूप में भूमिका शिविर के स्वयंसेवक निभाएंगे क्षत्रीय कर्म तलवारबाजी लट बाजी घुड़सवारी निशानेबाजी साफा प्रशिक्षण सहित कई संस्कारों का अभ्यास निरंतर रहेगा अन्य राज्यो से प्रशिक्षण देने के लिए आएंगे महा समर भूमि शिविर में कैरियर गाइडेंस और रोजगार संबंधी जानकारी भी मिलेगी
शिविर में क्षेत्र व प्रदेश के कई विद्वान समाज के स्वयंसेवकों को करियर में गाइडेंस देने का कार्य भी किया जाएगा और रोजगार हेतु जानकारी दी जाएगी और में आए हुए सभी शिविराथियो


की व्यवस्था भोजन और आवास की गई है साथ ही अंतिम दिवस 19 जनवरी को बैजनाथ महादेव मंदिर राजपूत समाज धर्मशाला से महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम आयोजन कर विशाल शौर्य यात्रा निकलेगी जिसमें एक ही गण वेश में समाज के स्वयंसेवक जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसकी अपनी अद्भुतकला की प्रस्तुति देंगे
शौर्य यात्रा बदनावर के महत्वपूर्ण मार्गों से होती हुई मां एकवीरा मंदिर परिसर पर समापन होगा
जानकारी जय राजपूताना संघ के जिला संरक्षक कुंवर भूपेंद्र सिंह जादौन ने दी

ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय
खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें
📱32000 से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल
*विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9977104100📞
📩badnawarnews.com

Author

Related Post

error: Content is protected !!