Thu. Dec 5th, 2024

खगोलीय घटना, आकाश में लगी लाइन तारों की

आकाश में लगी लाइन तारों की

स्टार को लाइन अप देखकर शहर वासी रह गए दंग

खगोलीय घटना , अद्भुत नजारा

महेष पाटीदार/डेस्क चीफ

बदनावर ।गत रात्रि को बदनावर में नागेश्वर के समीप आसमान में करीब 8:15 बजे एक अद्भुत नजारा दिखाई दिया। खगोलीय घटना को जिसने भी देखा वह दंग रह गया । देखने वाले कुछ समय तो समझ नहीं पाए कि यह अद्भुत दृश्य क्या है। लेकिन एक के बाद एक लंबी कतार में आकाशी तारे चल रहे थे। चलती ट्रेन की भांति तारों की एक लाइन दनादन निकल रही थी। सबसे अहम बात यह है कि आगे के तारे की रोशनी खत्म हो जाती तो पीछे के तारे आने लग जाते। यह क्रम आसमान में करीब 15 मिनट तक चलता रहा। जिस समय यह घटना घटित हो रही थी उसे समय विद्युत सप्लाई बंद था। विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण अनायासी लोगों का ध्यान आसमान की ओर चला गया। तारों की लाइन चलाते हुए दिखाई दे रही थी जो पश्चिम से पूर्व की ओर जा रही थी। प्रत्यदर्शी चंद्रवीर सोलंकी, जितेंद्र दमानी, रियाज खान आदि ने यह नजर देखा इसके बाद कई लोग आसमान की ओर देखने लगे लेकिन यह नजारा कुछ ही मिनट में ओंझल हो गया । ग्रामीणों ने चलती तारों की लाइन फोटो भी क्लिक किया। तारों के लाइन अप होने की घटना से ग्रामीण अलग-अलग कायस लगा रहे हैं। कोई लोग इसे खगोलीय घटना बता रहे हैं, तो कोई चमत्कारी घटना। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर आसमान में चल रही तारों की लंबी कतार का रहस्य क्या है तथा इसका प्रभाव हुआ है या हो सकता है ।तारों की यह लाइन लगने का सिलसिला कुछ लोगों ने पिछले 15 दिनों से चलना बताया।

ख़बर की तह तक की सच्ची विश्वनीय
खबरें पढ़ने के लिए लिंक को टच करें
📱36000 से अधिक विवर्स का विश्वास क्षेत्र मे सबसे अधिक देखा देने वाला समाचार चैनल
*विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9977104100📞
📩badnawarnews.com

Author

Related Post

error: Content is protected !!