Sun. Dec 8th, 2024

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को आएंगे धार, बदनावर में दत्तीगांव ने ली बैठक,

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को आएंगे धार, बदनावर में दत्तीगांव ने ली बैठक,

क्षेत्र से 12 हजार से ज्यादा लोगो को ले जाने का लक्ष्य,

बदनावर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धार दौरे को लेकर गुरुवार को बदनावर में भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय पर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व विधानसभा प्रभारी दिलीप पटोदिया की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालक समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए दत्तीगांव ने बताया कि 7 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार आ रहे हैं। धार में आयोजित आमसभा में बदनावर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव मजरे टोले से आम लोगों को धार ले जाने की जिम्मेदारी हम सब की है। आमसभा में गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बदनावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाना है। कार्यकर्ता सभी अपने-अपने बुथो पर जुट जाएं।

बैठक में पटोंदिया ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री हमारे जिले में आ रहे हैं। 7 मई को धार में विशाल आम सभा होगी। जिसको लेकर हम सभी को आम सभा की तैयारी में अभी से जुट जाना है। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई गई तथा बुथो को लेकर चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्र से 12 हजार से ज्यादा लोगो को धार ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर वाहनों की सूचियां तैयार की गई है। मोदी भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर के पक्ष में चुनावी आमसभा संबोधित करने आएंगे।

बैठक में पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, विधानसभा विस्तारक सुनील शुक्ला, पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, मध्य प्रदेश तीर्थ एवं मेला प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह पीपलीपाड़ा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रह्लादसिंह सोलंकी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जय सूर्या, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर मुकाती, विधानसभा सहसंयोजक शिवराम सिंह रघुवंशी, कार्यालय प्रभारी प्रजेंद्र भट्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक सोनी, धर्मेंद्र शर्मा, भाजपा जिला मंत्री विक्रम पटेल, सांसद प्रतिनिधि महेंद्रसिंह शक्तावत, नगर पंचायत अध्यक्ष मीणा यादव, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश गिरवाल, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर यादव, महिला मोर्चे की पूर्व जिला अध्यक्ष सुषमा पाठक, भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री बाबूलाल जाट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमचंद परमार व आशा सराफ, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र मोदी, बिड़वाल मण्डल अध्यक्ष पवन डोड, कानवन मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, सादलपुर मण्डल अध्यक्ष मुन्नालाल पटेल, बखतगढ मंडल के कमलेश्वरसिंह चूंडावत, अनामिका ठाकुर, माधवीकुंवर सोलंकी, कन्हैयालाल गुर्जर, अक्षय शर्मा, मितेश शर्मा, मनीष गुर्जर, संतोष राव, नवीन चौहान, पवन चावला, नीलेशसिंह पंवार, संजू बना मुंगेला, नितिन सावंत, हरीश झारानी, दिग्विजयसिंह कानवन, ईश्वरसिंह जाधव, नारायण मकवाना, संदीप मरगला, महेश राणावत, कपिल नाहर, मुकेश मालिवाड, मुकेश बोरझालिया, शिवनारायण जाट समेत प्रमुख कार्यकर्ता व चुनाव संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सराफ ने किया। नगर मंडल अध्यक्ष प्रीतेशसिंह पंवार ने आभार माना। यह जानकारी भाजपा के विधानसभा मीडिया प्रभारी मनोज सोलंकी ने दी।

Author

Related Post

error: Content is protected !!