जोबट व मनावर की घटना से धार पुलिस हुई सतर्क
बदनावर /डेस्क
अलीराजपुर जिले के जोबट व धार जिले के मनावर में हुई लूट की घटना को लेकर बदनावर पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
जोबट और मनावर सराफा व्यापारियों के साथ हुई लूट के मुद्देनजर संपूर्ण जिले के थानों का सराफा व्यापारियों से मीटिंग आयोजित करने हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में एसडीओपी बदनावर शेरसिंह भूरिया व बदनावर थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में बदनावर थाना क्षेत्र के समस्त सर्राफा व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्राफा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए । पूर्व में लगे हुए कैमरे में कम से कम दो कैमरे का फोकस में रोड की ओर होना चाहिए। यदि किसी व्यापारी को आभूषण लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना हो तो वह अपने साथ दो-तीन व्यक्तियों को ले जाए। जिस जान व माल की सुरक्षा हो सके। प्रतिष्ठान पर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जावे। प्रतिष्ठान पर आभूषण बेचने या गिरवी रखने आने वाले पर निगाहें रखे, और तुरंत पुलिस को सूचना दे। पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित सर्राफा व्यापारियों की बैठक में बदनावर क्षेत्र के कई सर्राफा व्यापारी मौजूद थे।
केवल 1000 और 1500 रुपए महीना याने 30 दिन तक दे अपने व्यवसाय,प्रतिष्ठान का विज्ञापन….
कालोनाइजर,स्कूल इत्यादि के पुरा महीना 30 दिन तक अपने विज्ञापन से प्रचार प्रसार करवा सकते है
विज्ञापन या जाहिर सूचना या कोई और प्रचार प्रसार करना हो तो बहुत ही कम दामों में प्रकाशित किया जाता है
अन्य जानकारी हेतु संपर्क करे
संपर्क
महेश पाटीदार
बदनावर न्यूज़.काम
9977104100