Sat. Aug 31st, 2024

पावर हीटर बॉयज ने कप्तान 11 को हरा कर 70 हजार जीते

बदनावर में बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट

फाइनल में पावर हीटर बॉयज ने कप्तान इलेवन को हरायाजमकर हुई आतिशबाजी खिलाड़ी थिरके, 70 हजार का इनाम दिया

बदनावर। यहां शासकीय महाविद्यालय मैदान पर आईपीएल की तर्ज पर चल रहे 11 दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट (बीपीएल) का बीती रात फाइनल मुकाबला पावर हीटर बॉयज व कप्तान इलेवन के बीच में खेला गया। जिसमें पावर हीटर बॉयज विजेता बनी। आयोजन ग्राम पंचायत खेड़ा के सरपंच योगेश मुकाती व युवा सामाजिक कार्यकर्ता जयदीपसिंह पवार जिम्मीबना ने किया था। फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। चमचमाती रोशनी में चल रहे टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में खासा उत्साह रहा। फाइनल मैच में पावर हीटर बॉयज व कप्तान इलेवन के बीच टॉस हुआ। जिसमें कप्तान इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इलेवन ने 8 विकेट गंवा कर 10 ओवर में 105 रन बनाए। बदले में पावर हीटर बॉयज ने बल्लेबाजी करते हुए आसानी से 2 विकेट खोकर 8 ओवर में ही 107 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। *खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए*इस मौके पर विजेता टीम पॉवर हीटर बॉयज को 70 हजार रुपए नकद व ट्राफी प्रदान की गई। उप विजेता टीम कप्तान इलेवन को 30 हजार रुपए नकद व ट्राफी दी गई। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही टीम आरसीबी 53 को 10 हजार का इनाम व ट्राफी मिली। फायनल के मैन आफ द मैच वीरेन्द्रसिंह रहे। टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज जयदीपसिंह पंवार कुन्ना, बेस्ट गेंदबाज प्रमोद पाटीदार, बेस्ट ऑलराआउंडर विशाल चौहान रहे। इन्हें भी नकद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया। पूरे टूर्नामेंट में अच्छी सेवा देने वाले धर्मेंद्र जाट समेत अन्य युवाओं को भी ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया।*जमकर थिरके खिलाड़ी, आतिशबाजी की*फाइनल मुकाबला जीतने पर पॉवर हीटर बॉयज के खिलाड़ी व मैदान में मौजूद दर्शकों में उत्साह रहा। इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की। डीजे पर खिलाड़ियों ने नृत्य किया। संचालन योगेश मुक़ाती ने किया। आभार जयदीपसिंह पंवार जिम्मीबना ने माना। 11 दिनों तक चले रात्रिकालीन टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह रहा। प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक कालेज मैदान पहुंचे। आयोजन का यह दूसरा साल था।

*केवल 1000 और 1500 रुपए महीने याने 30 दिन तक दे अपने व्यवसाय,प्रतिष्ठान का विज्ञापन….

**कालोनाइजर,स्कूल इत्यादि के पुरा महीना 30 दिन तक अपने विज्ञापन से प्रचार प्रसार करवा सकते है

**विज्ञापन या जाहिर सूचना या कोई और प्रचार प्रसार करना हो तो बहुत ही कम दामों में प्रकाशित किया जाता है

**अन्य जानकारी हेतु संपर्क करे*

महेश पाटीदार पत्रकार

मधुरम मोबाइल बस स्टैंड बदनावर

बदनावर न्यूज़.काम 9977104100

Author

Related Post

error: Content is protected !!