Thu. Jun 27th, 2024

सड़क हादसे में चौथी मौत

By newsdesk May29,2024

पिता पुत्री व ड्राइवर की मौत पहले ही हो चुकी थी

सड़क हादसे में चौथी मौत

बदनावर डेस्क

फोरलेन पर नागदा से कुछ दूर मनासा के पास 18 मई की शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल महिला ज्योति पति धर्मेंद्रगिरी 30 की भी परसों मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में कार चालक जितेंद्रसिंह तथा धर्मेंद्रगिरी व एक अन्य बालिका रितिका की पहले ही मौत हो गई थी। दुर्घटना में 6 लोग गंभीर घायल हुए थे। जिनमें से चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायलों को इंदौर ले जाया गया था। जहां पिता धर्मेंद्रगिरी तथा उसकी बालिका की उपचार के दौरान मौत हुई थी। पत्नी को भी बचाने में सफलता नहीं मिली। सभी लोग रतलाम के पास सेजावता गांव के निवासी थे और इंदौर से गांव जा रहे थे। तभी खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई थी।

Badnawarnews.com की हाईएस्ट विवर्ष खबरों की सूची

Author

Related Post

error: Content is protected !!