गर्मी में अटैक से महिला की मौत
झुलसा देने वाली गर्मी से महिला के दम तोड़ने की संभावना
बदनावर / डेस्क
इन दिनों गर्मी का पारा निरंतर बढ़ता ही जा रहा है चारों ओर गर्मी से हाहाकार हो रही है ! वहीं कूलर व पंखे भी देर रात तक गर्म हवा फेंकते हैं। बदनावर नगरी क्षेत्र में कलाभाटा में रहने वाली एक महिला की रात को अचानक मौत हो गई । महिला कल दिन में पूरी तरह स्वस्थ थी। किंतु आज रात में महिला की अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित किया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कला बाई शंभू शासकीय अस्पताल में गर्भवती महिला को जांच हेतु लाने ले जाने का दाई का कार्य किया जाता था! किंतु बुधवार की रात को अचानक कलाबाई की तबीयत खराब हुई जिन्हें परिजन उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय बदनावर लाये! जहां उपस्थित चिकित्सा में जांच कर महिला को मृत घोषित किया गुरुवार को पीएम कर महिला का शव परिजनों को सोपा गया। कलाबाई की मौत का कारण तत्काल ज्ञात नहीं हो सका किंतु संभावना जताई जा रही है कि भयानक गर्मी के कारण अटैक से महिला की मौत हो सकती है!
अपने व्यवसाय,प्रतिष्ठान का विज्ञापन….
कालोनाइजर,स्कूल इत्यादि के पुरा महीना 30 दिन तक अपने विज्ञापन से प्रचार प्रसार करवा सकते है
विज्ञापन या जाहिर सूचना या कोई और प्रचार प्रसार करना हो तो बहुत ही कम दामों में प्रकाशित किया जाता है
अन्य जानकारी हेतु संपर्क करे
संपर्क
महेश पाटीदार पत्रकार बदनावर
बदनावर न्यूज़.काम
9977104100