Sun. Dec 8th, 2024

प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों पर कसी जाएगी नकेल=सी एम यादव

पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसी जाएगी=सी एम यादव

पालकों के लिए खुशखबरी है कि जिन पालकों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। उन स्कूलों में स्कूल की ओर से की जा रही वसूली के खिलाफ कार्रवाई के लिए सी एम डा मोहन यादव ने निर्देशित किया है। पूरे प्रदेश के प्राइवेट स्कूल विरुद्ध के लिए जबलपुर जैसी कारवाही की जाएगी।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों पर नकल कसने को लेकर सी एम मोहन यादव सरकार ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अपने व्यवसाय, दुकान, प्रतिष्ठान का विज्ञापन….*

कालोनाइजर,स्कूल इत्यादि के विज्ञापन से प्रचार प्रसार करवा सकते है

विज्ञापन या जाहिर सूचना या कोई और प्रचार प्रसार करना हो तो बहुत ही कम दामों में प्रकाशित किया जाता है

अन्य जानकारी हेतु संपर्क करे
संपर्क
महेश पाटीदार पत्रकार बदनावर
बदनावर न्यूज़.काम
9977104100

Author

Related Post

error: Content is protected !!