Sun. Jun 30th, 2024

सेवा निवृति- घर वापसी

By newsdesk Jun1,2024

सेवा निवृति- घर वापसी

उत्साह मय माहौल में सम्मानपूर्वक संपन्न हुआ सेवानिवृत्ति विदाई समारोह

कई संस्थानों सहित साथी शिक्षकों ने स्वागत किय

बीएल पाटीदार का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया

अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण का भाव उस समर्पण के साथ अपने बौद्धिक ज्ञान से शासकीय कार्यों का संपादन करने वाले व्यक्तित्व बिरले ही होते हैं। सेवानिवृत होने वाले व्यक्ति का व्यक्तिगत सम्मान तो है ही किंतु उस व्यक्ति के द्वारा अपने सेवा कार्य में किए गए कार्यों और विभागीय प्रगति का वास्तविक सम्मान है। जब कोई व्यक्ति अपने दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य का संपादन करता है तो वह कार्य और वह व्यक्ति दोनों अभिनंदनीय हो जाते हैं और हम सबको सेवानिवृत होने वाले व्यक्ति जिसने 30- 40 साल शासकीय सेवा करते हुए राष्ट्र की सेवा की है। उसका सम्मान जरूर किया जाना चाहिए । यह विचार विचार श्री बी एल पाटीदार प्राचार्य/विकासखंड शिक्षा अधिकारी बदनावर के 31 मई 2024 को सेवानिवृत्ति समारोह में व्यक्त किए। एस डी एम दीपक चौहान तहसीलदार सुरेश नागर, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा, टी आई दीपक सिंह चौहान, नगर निरीक्षक ,सुभाष पाटीदार वरिष्ठ प्राचार्य, दिनेश दुबे वरिष्ठ प्राचार्य , देवनारायण गुजराती विकिस खंड समन्वयक, मनमोहन उपाध्याय जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ धार उपस्थित थे।

सरस्वती की पूजन के साथ समारोह का शुभारंभ किया.! श्री पाटीदार का कर्मचारियों ने उनके सहपाठियों ने उनके परिजनों ने साफा बांधकर शाल श्रीफल, अभिनंदन भेंट कर सम्मान किया स्वागत जिला शिक्षक संघ, समग्र शिक्षक संघ, एसडीएम कार्यालय कर्मचारियों, निर्वाचन शाखा द्वारा,सी एम राइज के शिक्षकों ने, पेंशनर संघ, पटवारी संघ, तहसील कार्यालय कर्मचारियों,श्री छोटु शास्त्री, जिलाध्यक्ष जिला पत्रकार संघ जिला धार, ग्रामीण पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष गोवर्धन डोडिया, जगजीवन सिंह पवार, पुरुषोत्तम शर्मा, श्रेणिक बांठिया, धर्मेंद्र अग्निहोत्री अध्यक्ष प्रेस क्लब बदनावर, दिलीप सिंह चौहान, महेश पाटीदार ,मनीष शर्मा,
मनोज सोलंकी ,राहुल शर्मा , नवीन चौहान, गोपाल पाटीदार ,अनूप जायसवाल ,राकेश चौहान ,प्रदीप पवार, प्रवीण चावला , सचित बाहेती राकेशसिंह चौहान अध्यक्ष संस्था सृजन, भुपेंद्र सिंह जादौन अध्यक्ष तहसील पत्रकार संघ, पवन वैष्णव,,तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ,राज्य अध्यापक संघ, आजाद अध्यापक संघ, संविदा शाला शिक्षक संघ, अतिथि शिक्षक संघ,कर्मचारी संघ विकासखंड बदनावर के समस्त संकुल के प्राचार्यगण, शिक्षक -शिक्षिकाओं , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने पुष्पहारों पुष्पगुच्छ भेटकर, उपहार भेंट किए गए बीएल पाटीदार जी को। स्वागत उद्बोधन धर्मेंद्र अग्निहोत्री ने दिया ।उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में श्री बीएल पाटीदार के विभिन्न शैक्षणिक कार्य, शैक्षणिक प्रशासकीय कार्य वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर के रूप में लोकसभा, विधानसभा त्रिस्तरीय पंचायत राज्य निर्वाचनों में महत्वपूर्ण भूमिका और मास्टर ट्रेनर के कार्य करने के साथ ही उनके कार्यकाल में विभागीय गतिविधियों में सक्रियता कर्मचारियों के हितार्थ किए गए कार्यों की प्रशंसा की। आपने कहा कि यह उज्जवल छवि और आज यहां उपस्थित विशाल जनसमूह जो पाटीदार जी का स्वागत करने के लिए उनके विदाई के लिए उपस्थित हुआ है यह उनकी लोकप्रियता को प्रकट करता है। जो आज हजारों की संख्या में लोग यहां पर कतार बनाकर के उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं अपनी बारी का यह उनके स्वभाव उनके कार्यों का वंदन है।

पश्चात उपस्थित अधिकारियों को पाटीदार परिवार की ओर से विनय पाटीदार ,विवेक पाटीदार ने स्मृति चिन्ह भेंट किए गए! बीएल पाटीदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर हाई स्कूल, जनपद शिक्षा केंद्र बदनावर विकासखंड शिक्षा कार्यालय बदनावर संकुल प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर के द्वारा भी उनका शाल श्रीफल के साथ अभिनंदन पत्र भेट कर विदाई दी गई ।श्री पाटीदार जी के सम्मान में राष्ट्रीय कवि राकेश शर्मा ने काव्य पाठ किया एवं सुजीत घोड़पकर ने विदाई गीत के साथ आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडेय् ने किया

Author

Related Post

error: Content is protected !!