Fri. Dec 6th, 2024

60 साल नेताओं, पत्रकारों से दूर रहा- आर सी राठौड़

सेवानिवृत्ति पर शानदार फैमिली कार्यक्रम किया गया

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र भेट किया गया

बदनावर/ डेसक
श्री रमेशचंद्रजी राठौड़ शिक्षक बदनावर की सेवा निवृति का श्री रामचंद्र जी जाट समग्र जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे एक शानदार यादगार आयोजन किया गया! मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह जी देवड़ा जिला शिक्षा अधिकारी, विशेष अतिथि के रूप श्री जयंतजी जोशी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, श्री दिनेशजी दुबे प्राचार्य संदला, श्री माधवी धुरे बी ई ओ बदनावर, श्री देव नारायण जी गुजराती बी आर सी सी, श्री बाबूलालजी राठौड़ (बड़े भैय्या) थे |


एक शानदार फेमेली वेलकम डांस के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई अतिथियों का स्वागत परिवार के सदस्यों ने किया पश्चात रमेश चंद्र राठौड़ का अतिथियों द्वारा साल श्री फल के साथ सम्मान किया. समग्र जिला इकाई तथा जनपद शिक्षा केंद्र बदनावर द्वारा प्रशस्त पत्र प्रदान किया गया! श्री देवडाजी, श्री दुबेजी व श्री जयंत जोशी द्वारा उनके पुरे सेवाकाल पर प्रकाश डाला गया ! सन 1996 से ब्लॉक, जिला,प्रान्त स्तर पर शिक्षा के हर क्षेत्र मे, निर्वाचन मे मास्टर ट्रेनर के रूप सफलतापूर्वक कार्य किया आपकी पहचान जिले मे गणित के जादूगर पुरे जिले मे रही!
कर्मचारियों के हित मे समग्र जिलाध्यक्ष,व प्रांतीय पदाधिकारी के रूप मे पुरे जिले मे शिक्षकों को अपने अधिकार के लिए जागृत किया और अपनी एक पहचान बनाई!
कार्यक्रम मे सहपाठीयो ने एक शानदार प्रस्तुति दीं, 1983 से 2024 तक के पढाये हुए शिष्यों ने अपने अपने परिवार के साथ तथा विभिन्न संघठनों के पदाधिकारियों ने सम्मान किया


कार्यकर्म मे शिक्षा जिलास्तर के समस्त पदाधिकारी बदनावर तहसिल के पत्रकारगण, मुलथान पंचायत के पदाधिकारी और परिवार व समस्त सम्बन्धी,धार जिले के समस्त तहसील के शिक्षक के साथ, रतलाम देवास इंदौर, शाजापुर,राजगढ़ ब्यावरा,भोपाल आगर मालवा के शिक्षक साथी ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया
कार्यकर्म का संचालन समग्र प्रांतीय प्रवकता श्री प्रदीप सिंह जी पंवार ने किया! अमित राठौड़ (पुत्र) ने सभी आभार माना!

Author

Related Post

error: Content is protected !!