ग्राम खेड़ा में रात्रि कालीन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
सात टीमें ले रही है भाग
प्रत्येक टीम खेलेगी तीन मुकाबले
बदनवर/ डेस्क
ग्राम खेड़ा के युवाओं द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए और युवाओं के बीच भावनात्मक प्रेम बना रहे इस हेतु वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत खेड़ा परिसर में किया जा रहा है। आयोजन में प्रथम इनाम 11111रुपए ग्राम पंचायत खेड़ा सरपंच योगेश मुकाती द्वारा दिया जाएगा वहीं दूसरा पुरस्कार विक्रम आयशर ट्रैक्टर डीलर विक्रम पाटीदार द्वारा दिया जाएगा । आयोजन में सात टीमें भाग ले रही है। जिनके नाम इस प्रकार है । पाटीदार कृषि यंत्र, इस्कॉन ग्रुप ,श्री सियाजित हनुमान ग्रुप, पटेल वॉरियर्स, गंगा ट्रेडर्स ,भंडारी ग्रुप, तिरुपति गुड्स करियर।
प्रत्येक टीम तीन मुकाबले खेलेगी उसमें दो मुकाबले खेलने वाली टीम को आगामी राउंड में अवसर मिलेगा। उसके बाद क्वार्टर फाइनल होगा सेमीफाइनल होगा और फिर फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को सरपंच योगेश मुकाती एवं उप विजेता टीम को 5555 विक्रम आईसर के प्रबंधक विक्रम पाटीदार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। सर्वस्रेष्ठ खिलाडी को सुरेश दरबार की और से पुरुसकृत किया जायेगा.!
गुरुवार को पाटीदार कृषि यंत्र भंडारी ग्रुप के बिच मुक़ाबला हुआ जिसमें पाटीदार कृषि यंत्र विजय रहा। दूसरा मुकाबला इस्कॉन ग्रुप एवं सियाजीत हनुमान ग्रुप के बीच हुआ जिसमें ईस्कान ग्रुप विजय हुआ। तीसरा मैच गंगा ट्रेडर्स और पटेल वॉरियर्स के बीच हुआ जिसमें पटेल वॉरियर्स विजय हुआ।
वॉलीबॉल मैच देखने के लिए पंचायत परिसर में काफी युवा एवं खेल प्रेमी लोग मौजूद थे।वालीबॉल स्पर्धा के प्रति युवाओं में खास उत्साह देखा गया ।अभी सभी टीमों के प्रथम राउंड के मैच संपन्न हुए हैं उसमें द्वितीय राउंड सेमीफाइनल तक का सफर करने वाली टीम कौन सी होगी यह सब खिलाड़ियों के खेल पर निर्भर है।