ब्रेकिंग न्युज उद्घाटन के पहले पूर्व उद्योगमंत्री दतीगांव के नाम का शिलालेख तोड़ा
राजनीतिक द्वेषता के कारण शिलालेख तोड़ने का अंदेशा
बदनावर/डेस्क
बदनावर और खेड़ा को जोड़ने वाली निचलावास की पुलिया हाल ही में 36 लाख से अधिक की लागत से निर्मित की गई थी ।इस पुलिया के निर्माण में उद्योगमंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अहम भूमिका रही थी। पुलिया निर्माण के पश्चात उद्घाटन के इंतजार था। निर्माण संबंधी जानकारी के साथ उद्योगमंत्री दतीगांव के नाम का शिलालेख भी यहां स्थापित किया गया था। किंतु असामाजिक तत्वों ने सोमवार की रात को शिलालेख को तोड़ दिया गया। संभावना है कि राजनीतिक द्वेषता के चलते यह शिलालेख तोड़ा गया होगा फिलहाल शिलालेख तोड़ने को लेकर नगर में चर्चा का माहौल गर्म है। दतीगांव के समर्थकों द्वारा अब तक इस शिलालेख को तोड़ने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई है।