क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर ट्रक में भरकर ले जा रहे थे= 8 लाख का माल जप्त
कानवन/डेस्क
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डाक्टर श्री ईन्द्रजीत वाकलवार द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध रूप से गौवंश तस्करों एवं पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वालों की धरपकङ कर लगातार कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया गया था। दिनाँक 18.06.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक HR 45 C 3564 में चालक अवैध रूप से गाय एवं बछडे क्रूरता पूर्वक ढूंस ढूंसकर भरकर राजस्थान से महू नीमच फोर लेन रोड पर ले जा रहा है। सूचना पर SDOP बदनावर श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर द्वारा टीम गठित कर महू नीमच फोर लेन रोड कानवन लोटस स्कूल के सामने पहुँचकर नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक HR 45 C 3564 को उसके चालक बलवंत पिता रामस्वरूप जाति जाट उम्र 35 साल निवासी जट्टो चोपाल के पास पाई धाना पुंडरी जिला केथत हरियाणा को ट्रक सहित पकडा, ट्रक की तिरपाल हटाकर तलाशी लेने पर उसमें 12 गाय तथा 04 गाय के बछडे कुल 16 नग कुंस ठूंस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक में क्षमता से अधिक भरकर बेचने हेतु ले जाना पाया जाने पर मय ट्रक के जप्त किया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 11घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।