Sun. Dec 8th, 2024

ग्रामीणों द्वारा पौधे लगाकर इन्हें वृक्ष का रूप देने का संकल्प लिया गया

समरथ सगीतरा/ धारसीखेडा

नमामि गंगे जल बचाओ पानी बचाओ के तहत ग्राम पंचायत धारसीखेड़ा मैं एक कार्यक्रम रखा गया! जिसमे अतिथि जनपद सीईओ, PWD अधिकारी एवं आरईएस अधिकारी थे! आयोजन ग्राम धरसीखेड़ा में कार्यक्रम रखा गया ! जिसकी अध्यक्षता सरपंच श्री शक्ति सिंह राठौर सचिव मुन्नालाल हम्मड , उपसरपंच प्रतिनिधि राम गरगामा, पूर्व उपसरपंच राजेश नायमा, पंच जगदीश भाभर ,महिपाल सिंह राठौर एवं गांव की अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे! उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा पौधे लगाकर इन्हें वृक्ष का रूप देने का संकल्प लिया गया

Author

Related Post

error: Content is protected !!