बदनावर विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल के समर्थन में जनसंपर्क किया
बदनावर! विधायक भंवर सिंह शेखावत द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल के समर्थन में कई गांव का दौरा कर मतदान करने की अपील की ! विधायक शेखावत ने ग्राम छोटा कढोडिया जवास्या, ढोलाना पालीबड़ौदा, सिलोदिया ,बेंगदा , कारोदा, काधिबडौदा, धमाना, कल्याणपुरा और खेरवास में जनसंपर्क किया गया ! इस दौरान में बड़ी संख्याओं ने मतदाताओं ने अपनी समस्याएं विधायक शेखावत को बताई शेखावत में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देकर राधेश्याम मुवेल को विजय बनाना है!
इस दौरान चुनाव संयोजक हरिनारायण सिंह पवार, कमल सिह पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्यामसिंह डोडिया ,निरंजनसिंह पवार , सुरेश पटेल
और देवपालसिंह जादव, रमेश डोडियार अजीत गणावा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे! जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी!