Fri. Aug 30th, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़-पुलिस ने बदनावर के दो तस्कर पकड़े= ब्राउन शुगर सहित 1,65,000 का माल जप्त किया

पुलिस ने बदनावर के दो तस्कर पकड़े= ब्राउन शुगर सहित 1,65,000 का माल जप्त किया

गिरफतार दोनो तस्कर ढोलाना के

रतलाम / राजस्थान से अवैध ब्राउन शुगर लेकर बदनावर धार आ रहे दो तस्करो को नामली पुलिस ने पकड़ा. आरोपियों से ब्राउन शुगर, पल्सर बाइक सहित 02 मोबाइल भी जप्त किए गए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को नामली थाना पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिसका नंबर MP11ZD9229 पर दो व्यक्ति सफेद रंग के चीतकबरे कपडे पहने राजस्थान देवल्दी तरफ से नामली- पंचेड रोड से होकर बदनावर तरफ जाने वाले है जिनके पास मे ब्राउन शुगर पाऊडर रखा हुआ है। तत्काल घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। मुखबिर सूचना पर घेरा बंदी करने पर आरोपी मलिक खान पिता आजाद खान उम्र 30 साल जाति मुसलमान, शहबाज उर्फ सेबाज पिता इब्राहिम खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से ब्राउन शुगर (स्मैक) 55 ग्राम किमती करीबन 75000/- रुपये, दो मोबाइल फोन किमती करीबन 10000/- रुपये , पल्सर मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-9229 किमत करीबन 80000/- रुपये, जप्तशुदा सामग्री कुल किमती करीबन 165000/- रुपये भी जब्त किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपीयो ने मामु नामक व्यक्ति निवासी देवल्दी (राजस्थान) से लाना बताया। पुलिस ने आरोपियों पर क्रमांक 255/2024 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी। इस मामले मे राजस्थान के देवलजी निवासी मामू फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही हैं. आरोपियों को पकड़ने में नामली पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि. सचिन डावर, उनि. रविन्द्र कुमार मालवीय, सउनि संतोष अग्निहोत्री, प्र.आर. राहुल जाट, प्रआर. शेलेष ठकराल, आर. शिवराम मोर्य, आर. मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, आर. गोपाल, आर. शांतिलाल, आर. अविनाश, आर. कुनाल कि सरहानीय भूमिका रही।

Author

Related Post

error: Content is protected !!