कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष छोटू शास्त्री थे
कानवन – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानवन में प्रभारी प्राचार्य श्री हेमंत व्यास का उच्च पद प्रभार होने पर संकुल कानवन में विदाई समारोह व सम्मान समारोह कावर्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष छोटू शास्त्री थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री मति जाग्रति मुकाती ने की विषेश अतिथि प्रभारी प्राचार्य मंजू पाटीदार दिलीप सिंह सोलंकी कार्यकर्म के केंद्र बिंदु हेमंत व्यास व परिवार को मंच पर तालियों करतल धवनियो के साथ मंच पर आमंत्रित किया गया
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रजलित कर की गई तत् पश्चात अतिथियों का सम्मान सापा बांध कर पुष्प माला से किया गया कानवन संकुल के शासकीय अशासकीय विद्यालयों के संचालक व प्राचार्य द्वारा श्री व्यास के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला व बोर्ड परीक्षा में 100% रिजल्ट देने से लेकर बच्चो के विकाश के लिए जन सहयोग से करवाए गए कार्यों की प्रसंशा की गई
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटू शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार के शिक्षक होना स्कूल के लिए गौरव की बात हे वही पत्रकार संघ के द्वारा पुनः श्री व्यास को कानवन में आने की बात कही गई कानवन में ऐसे शिक्षक से पढ़ाई का स्तर सुधरता है वही कार्यकम के केंद्र बिंदु रहे श्री व्यास ने कहा कि में कानवन संकुल के स्कूलों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा व जो भी मुझसे कार्य बनेगा में करूंगा इस कार्यक्रम के लिए सभी टीचरों का आभार माना
वही प्रशंशी पत्र का वाचन डी एस धारवीया ने किया इस अवसर पर जन शिक्षक प्रदीप मारू सुरेश यादव,राकेश सोलंकी संदीप सावंत गोविंद पंवार, पीएस राठौर,भगवान पाटीदार हिमांशु रघुवंशी छगन जाट भारत पाटीदार स्वेता जोशी राजकुमारी खेनवार माधवी नागर यशोधरा राठौड़ गुलाब सोलंकी कुंदन पंवार पवन सिंधे आदि का सहयोग रहा
कानवन – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानवन में प्रभारी प्राचार्य श्री हेमंत व्यास का उच्च पद प्रभार होने पर संकुल कानवन में विदाई समारोह व सम्मान समारोह कावर्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष छोटू शास्त्री थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री मति जाग्रति मुकाती ने की विषेश अतिथि प्रभारी प्राचार्य मंजू पाटीदार दिलीप सिंह सोलंकी कार्यकर्म के केंद्र बिंदु हेमंत व्यास व परिवार को मंच पर तालियों करतल धवनियो के साथ मंच पर आमंत्रित किया गया
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रजलित कर की गई तत् पश्चात अतिथियों का सम्मान सापा बांध कर पुष्प माला से किया गया कानवन संकुल के शासकीय अशासकीय विद्यालयों के संचालक व प्राचार्य द्वारा श्री व्यास के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला व बोर्ड परीक्षा में 100% रिजल्ट देने से लेकर बच्चो के विकाश के लिए जन सहयोग से करवाए गए कार्यों की प्रसंशा की गई
वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटू शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार के शिक्षक होना स्कूल के लिए गौरव की बात हे वही पत्रकार संघ के द्वारा पुनः श्री व्यास को कानवन में आने की बात कही गई कानवन में ऐसे शिक्षक से पढ़ाई का स्तर सुधरता है वही कार्यकम के केंद्र बिंदु रहे श्री व्यास ने कहा कि में कानवन संकुल के स्कूलों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा व जो भी मुझसे कार्य बनेगा में करूंगा इस कार्यक्रम के लिए सभी टीचरों का आभार माना
वही प्रशंशी पत्र का वाचन डी एस धारवीया ने किया इस अवसर पर जन शिक्षक प्रदीप मारू सुरेश यादव,राकेश सोलंकी संदीप सावंत गोविंद पंवार, पीएस राठौर,भगवान पाटीदार हिमांशु रघुवंशी छगन जाट भारत पाटीदार स्वेता जोशी राजकुमारी खेनवार माधवी नागर यशोधरा राठौड़ गुलाब सोलंकी कुंदन पंवार पवन सिंधे आदि का सहयोग रहा