Sun. Dec 8th, 2024

गोबर के उखड़े पर मुरम डालकर कब्जा करने का प्रयास, शिकायत थाने पहुची

विजय वसुनिया नींदवानिया

ग्राम पंचायत सकतली गांव बामाखेडी के बालाराम भूरिया के द्वारा गांव के ही भोलाराम बाबर से विवाद किया गया! एवं जान से मारने की धमकी दी गई! 17 से 18 साल पुराना गोबर के खाद डालते हैं वहां की जगह आज गुरुवार चौकीदार ने जेसीबी लगवा कर गोबर के खाद के ऊपर मोहर्रम डालकर कब्जा करना चाह रहा है मना करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है ! फरियादी ने पुलिस थाने में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा अदम चेक काटा गया!

Author

Related Post

error: Content is protected !!