ग्राम दोत्रीय में जल जीवन मिशन में बड़ी लापरवाही
एक हितग्राही के घर लगा नल कनेक्शन निकालकर दूसरे के घर पर दिखाकर फोटो अपलोड करने का मामला
निलेश जैन/ दोत्रिया
ग्राम दौत्रिया में जल जिवन मिशन के तहत दिए जाने वाले नल कनेक्शन दुसरे के घर पर स्टेंड रखकर फोटो अपलोड किया। प्रजापत मोहल्ले में रहनेवाली पुष्पाबाई ने बताया कि मेरा आधार कार्ड लेकर मुझे यह बताया कि तुम्हारा नल यहां लगा दिया है जिस पर मैने मना किया नली भी हमने बाजार से खरीद कर इन्हें दी फिर भी नल घर तक नहीं दिया जा रहा है। प्रजापत समाज के अध्यक्ष कुंदन प्रजापत ने बताया कि सर्वे के दौरान भेदभाव किया गया है जहां एक भी घर नहीं वहां मेन लाईन डाली और जहां दस घर है वहां मेन लाईन 80 मीटर के आसपास है और बहुत निचे है पानी घर तक कैसे पहुचेंगा । दौत्रिया में अधिकांश जगह ऐसी ही नली पडी है न स्टेंड का पता है न टोटी का पानी भी कभी तीसरे दिन तो कभी चौथे दिन आता है। नली में टोटी आदि नहीं होने से पानी व्यर्थ बहता रहता है।
अधिकारीयो ने क्या कहा
S d m दीपक सिह चोहन- आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है में दिखवाता हुं
S d o p h e रमाकांत शर्मा योजना में प्रत्येक परिवार जिसको पानी चाहिए उनको उनके घर पर नल कनेक्शन देना है में जानकारी लेता हूं।