निंबुडा… निंबुडा …..लाई दो निंबुडा काच्चा पाका लाई दो निंबुडा
बदनावर/ डेस्क
चोर भी अजीबो गरीब चीजों की चोरी करने लगे हैं ।बीती रात को नींबू की एक टोकरी चोरी कर ले जाते बच्चा चोर का वीडियो हुआ वायरल।
सब्जियों का भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में नींबू के दाम भी काफी बढ़ गए हैं।
नींबू के बढ़ते दाम के चलते शनिवार की रात में बैजनाथ महादेव मंदिर की पेढ़ी पर महेश मुकाती नींबू की टेकरी रख कर कुछ समय के लिए इधर-उधर हुए तभी बच्चा चोर नींबू की टोकरी लेकर भागने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पिछले दिनों वाको सिटी में चोर बाइक चुराने आया था किंतु बाइक का हैंडल लॉक नहीं टूटने के कारण बाइक का पिछला पहिया चुरा ले जाने की घटना हुई थीं।