Sun. Dec 8th, 2024

धन के लालच मे जमीन खोदी, 10 लाख की धोख़ा धड़ी, 20 लाख के लिए रंगदारी

धन के लालच मे जमीन खोदी, 10 लाख की धोख़ा धड़ी, 20 लाख के लिए रंगदारी

रतलाम । दिनांक 22.06.2024 को फरियादी हेदर अली पिता अब्बास भाई हामिद बोहरा उम्र 62 साल नि.31 ताहिरपुरा चांदनी चौक रतलाम ने थाना माणकचौक रतलाम पर रिपोर्ट किया कि आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खांन जाति शैरानी मुसलमान नि.शैरानीपुरा रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा नि.लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली नि.वकील कालोनी कालिका मांता मंदिर के पास रतलाम, बाबा उर्फ काका उर्फ वजुनाथ नि.बड़ोदिया के द्वारा फरियादी के साथ उसकी दुकान में गढ़ा हुआ धन निकालने की बात को लेकर दिनांक 15.04.24 को रात्री करिबन 11.30 बजे अबु बकर ने फरियादी की दुकान की लाईटे तथा कैमरा बंद करवाए तथा दुकान का शटर गिरा कर दुकान में खुदाई करने ही लगे व अचानक से बाबा नि.बड़ोदिया का निचे गिरवा कर कपटपूर्वक मरने का नाटक कर फरियादी से बोला कि खुदाई करने मे देर कर दी है इसलिये बाबा मर गया है । बाबा भी उनके साथ मरने का छल करने लगा व फरियादी से धोखाधड़ी कर तीस लाख रूपये की मांग की व फरियादी से दस लाख रूपये धोखे से वसूल कर लिये तथा शेष बीस लाख के लिये आरोपीयो ने फरियादी के साथ रंगदारी कर रहे थे नही देने पर मारपीट की ।

कार्यवाही विवरणः- थाना माणकचौक रतलाम पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीयो के विरूद्ध धारा 420,417,327,120-बी भादवि का पंजीबद्ध किया गया तथा पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में व निरी. रणजीत सिंगार थाना प्रभारी थाना माणकचौक के नेतृत्व में थाने पर पुलिस टीम का गठन किया गया व मात्र 06 घंटे के भीतर ही आरोपी 01.अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खांन जाति शैरानी मुसलमान नि. रतलाम 02.अली असगर पिता अकबर अली बोहरा नि.लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम 03.युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली नि.वकील कालोनी कालिका मांता मंदिर के पास रतलाम को गिरफ्तार कर आरोपीयो से पूछताछ कर उनके द्वारा धोखाधड़ीपूर्वक लिये गये रूपयो में से 01 लाख रूपये को पुलिस ने बरामद कर लिया है व गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार रतलाम जेल दाखिल किया । शेष आरोपी बाबा उर्फ काका उर्फ वेजनाथ निवासी बडोदिया का फरार होकर तलाश जारी है।

आरोपीयो का विवरणः-01.अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खांन जाति शैरानी मुसलमान नि.शैरानीपुरा रतलाम 02.अली असगर पिता अकबर अली बोहरा नि.लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम 03.युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली नि.वकील कालोनी कालिका मांता मंदिर के पास रतलाम04.बाबा उर्फ काका उर्फ वेजनाथ निवासी बडोदिया

सराहनीय कार्यः- आरोपीयो को गिरफ्तार करने एंव उनसे रूपये की बरामदगी में थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरी. रणजीत सिंगार, उप.निरी. प्रवीण वास्कले, सउनि. छोटेलाल यादव , प्र.आर. 373 नारायणसिंह जादोन , प्र.आर.419 दिलीप रावत , प्र.आर. सुधीर राठोर , आर.722 चन्द्रशेखऱ , आर.526 मुकेश गणावा , आर.875 रणवीर सिंह , आर.विरेन्द्र बारोठ , आर. चन्द्र मार्को , आर. महेन्द्र सिहं चुण्डावत , आर. संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही

Author

Related Post

error: Content is protected !!