प्रमुख पेंशनर संघ का मिलन समारोह तहसील शाखा बदनावर द्वारा खाचरोदा में किया जाएगा ।
, बदनावर/डेस्क
प्रमुख. पेंशनर्स एसोसिएशन म प्र के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर जिला धार की प्रमुख इकाई बदनावर तहसील के अध्यक्ष जयनारायण जाट द्वारा अपने झुझारू पेंशनर्स साथियों के सहयोग से पेंशननर मिलन समारोह तहसील बदनावर के ग्राम खाचरोदा केसुर के पास पाटीदार धर्मशाला में 30जून को जिला स्तरीय आयोजन रखा गया है । प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के मुख्य आतिथ्य में बाबूलाल शर्मा अध्यक्ष इंदौर , मनोरसिंह राठौर, नंदकिशोर उपाध्यय, प्रमोद जैन , रतनलाल जोशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष चम्पालाल पाटीदार , प्रांतीय संगठन सचिव बसंत राव मुरमकर , प्रांतीय कार्यकारणी के , डाॅ मुरलीधर शर्मा , प्रांतीय प्रचार मंत्री राम भरोसे वर्मा , इंदौर संभाग अध्यक्ष भीमसिंग सिसौदिया,जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पेंशनर बन्धुओं के शामिल होने की संभावना है।सम्मेलन में पिछले कई वर्षो से पेंशनर की मांगो पर मध्य प्रदेश सरकार रुखा पन अपना रही रही है।
सम्मलेन में प्रांताध्यक्ष द्वारा अगली रण नीति के बारे में पेंशनर साथियों को बताया जयगा इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख पेंशनर एसोशिएशन तहसील शाखा बदनावर के साथियो द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है । समस्त प्रमुख पेशनर्स एसोसिसन जिला धार के पेशनरो से अपील है की ज्यादा से ज्यादा इस कार्यक्रम में शामिल हो साथ ही जो पेंशनर साथी 30 जून और 31 दिसम्बर को सेवा निवृत्त हुए है उनको एक इंक्रिमेंट का लाभ हाई कोर्ट के आदेश के तहत मिलेगा इसलिए पेंशननर साथियों की सहायता के लिये हमारे अनुरोध पर सुरेश जोशी हाई कोर्ट वकील इंदौर भी उपस्थित रहेंगे साथ ही हर वर्ष इनकम टेक्स रिटर्न की जानकारी भी वकील साहब द्वारा दी जाएगी, अतः आप 30जून 2024 को खाचरोदा तहसील बदनावर में आप आमंत्रित है । यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी श्री सुनील कुमार निगम ने दी