चारों ओर पेड़ लगाए जा रहे हैं यहां काटे जा रहे हैं
राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज शासकीय नाले पर हो रहा अवैध
निर्माण बिना अनुमति के कांटे वृक्ष!
बदनावर/डेस्क
ग्राम पंचायत मुल्तान में नवनिर्मित हो रहे परिसर के सामने 5-6 पेड़ बिना अनुमति के काट दिए गए। काटे गए पेड़ की घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है। इसको लेकर शिकायत तहसीलदार व एसडीएम को की गई।
जिम्मेदारों ने क्या कहा
पेड़ काटने को लेकर एसडीएम दीपकसिंह चौहान का कहना है कि मेरे कार्यालय से कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। तहसीलदार के यहां से जारी हुई हो तो बात कर लो
तहसीलदार सुरेश नागर का कहना है कि बिना अनुमति पेड़ काटे गए हैं पटवारी को भेज कर पंचनामा बनवाकर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत मुल्थान सरपंच देवेंद्र मोदी का कहना है कि जो कंपलेक्स बनाया गया है उसके प्लास्टर करने में परेशानी आ रही थी। इसलिए पेड़ का ऊपरी हिस्सा काटा है बारिश बाद वह फिर फूट जायेंगे।
ग्रामीण आनंद चौधरी का कहना है कि गांव का प्रथम व्यक्ति ही यदि पेड़ कटवा रहा है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है और बालोद्यान को तहस-नहस कर परिसर बनाया गया इसका हमने पहले भी विरोध किया था किंतु हमारी बात को दबा दिया गया था।
ग्रामीण सुनील राठौड का कहना है कि जब पंचायत ही पेड़ कटवा रही है तो दूसरे से क्या उम्मीद रखें जो पौधे लगाएंगे।
ग्रामीण तेजस जोशी का कहना है कि 17 साल पुराने 5-6 पेड़ काट दिए गए हैं और यदि इसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो आगे भी बचे हुए पेड़ काट दिए जाएंगे और सब लोग देखते रह जाएंगे
।
शांतिलाल पाटीदार पटवारी का कहना है कि काटे गए पेड़ का पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट तहसीलदार को आज ही भेज दी जाएगी।
क्या मामला है——-++
ग्राम पंचायत मुलथान के अंतर्गत राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज शासकीय नाले पर भाजपा के पित् पुरुष पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के नाम से दो दशक पूर्व बालोद्यान बनाया गया था जिसमें दर्जनों प्रकार के सैकड़ो वृक्ष लगाए गए थे बच्चों के खेलने कूदने के लिए झूले चकरी स्थापित किए गए थे मुख्य मार्ग पर स्थित होने एवं प्राकृतिक सौंदर्य के कारण बाल उद्यान की पहचान पूरे क्षेत्र में थी ग्राम पंचायत की व्यावसायिक नजर उक्त भूमि पर टिकी हुई थी पिछले दिनों उक्त राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज शासकीय भूमि पर 65 लाख रुपए की लागत से 18 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है एवं दुकानों के पीछे पंचायत भवन बनाया जा रहा है । जिसकी वजह से नाला लगभग खत्म सा हो गया है
निर्माण के भूमि पूजन के समय स्थानिय ग्रामीण जनों ने राजवर्धन सिंह जी के सामने आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसको ग्राम पंचायत द्वारा नजरअंदाज किया गया एवं नियमों को ताक में रखकर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है ग्राम पंचायत ने 65 लाख से ज्यादा का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है
पिछले दिनों ग्राम पंचायत में बाल उद्यान से लगी हुई जमीन का कुछ हिस्सा निजी व्यक्ति को कुछ राशि का लेनदेन करके किया गया जिस पर एसडीएम एवं पटवारी द्वारा आपत्ती दर्ज करवाई गई थी आज भी ग्राम पंचायत द्वारा बिना अनुमति के बाल उद्यान के फ्रंट पर लगे हुए अशोक के हरे-भरे पेड़ काटे गए जिस पर ग्रामीण जनों ने आपत्ति दर्ज करवाई है इसके पूर्व भी नाले के पूर्वी छोर पर बिना अनुमति के दर्जनों पेड़ काटे गए थे।