खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति में विधायक का प्रतिनिधित्व संदीप माहेश्वरी व निर्मल वर्मा करेंगे
बदनावर / डेस्क
विधायक भंवर सिंह शेखावत द्वारा क्षेत्र में विकास हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं ।वहीं कई विभागों में कार्य संचार रूप से चले इस हेतु विधायक प्रतिनिधि की भी नियुक्त की गई। विधायक शेखावत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति में अपने प्रतिनिधि के रूप में संदीप महेश्वरी एवं निर्मल कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त दोनों विधायक प्रतिनिधि को घनश्याम सिंह डोडिया,मुकेश होती,महेश पाटीदार, देवपाल सिंह जादव, सोनू जाट , आशीष जोशी सहित कई कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।
ज्ञात हो कि अनुविभागीय अधिकारी ने 16 सदस्यों की सतर्कता समिति का गठन किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्य जनसाधारण को गरिमा मय जीवन व्यतीत करने के लिए सस्ती कीमतों पर पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न की सुलभता सुनिश्चित करना है ।ताकि खाद्य और पोषण संबंधी सुरक्षा प्रदान की जा सके। उक्त लक्षण सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्यान भोजन एवं आंगनबाड़ी के काम का नियमित पर्यवेक्षक किए जाने एवं व्यवस्था में पारदर्शिता व जवाब दे ही लाने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है । खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति में जनपद अध्यक्ष आशा कुमार सोलंकी, सदस्य सीएमओ संतराम चौहान, परियोजना अधिकारी भगत सिंह चौहान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी माधुरी धुर्वे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
अरविंद कुमार वर्मा। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी शांतिलाल मुजालदा ,जनपद खाद्य समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल मुनिया ,विकासखंड मुख्यालय खाद्य समिति अध्यक्ष, सरपंच नीतू जगदीश, सरपंच निर्मला लखन पाटीदार, प्राथमिक श्रेणी परिवार कृष्ण कुमार रामलाल बर्वे, विनोद अर्जुन सिंह जाट ,अंत्योदय श्रेणी परिवार गीताबाई नंदराम, अंत्योदय श्रेणी परिवार गुड्डा पिता चंद्रा, सक्रिय शैक्षिक उपभोक्ता संगठन प्रतिनिधि श्रीमती सोनूबाई चौहान, सचिव सीईओ राजेंद्र सिंह परिहार को मनोनीत किया गया है।