राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को मनाई जायेगी
बदनाकर। राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि हिंदूवा सूरज श्री महाराणा प्रताप की जयंती युवा राजपूत संगठन बदनावर द्वारा 9 में को मनाई जाएगी। महाराणा प्रताप जयंती अवसर पर महाराणा प्रताप राजपूत समाज ट्रस्ट बदनावर द्वारा निर्मित राजपूत धर्मशाला का शुभारंभ भी होगा। साथ ही महाराणा प्रताप चौक बड़ी चौपाटी पर महाराणा प्रताप चोक चोपाटी बोर्ड का अनावरन कार्यक्रम होगा!
आयोजन में समस्त राजपूत सरदार एवं सनातनी समाजजन को कार्यक्रम में पधारने हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। महाराणा प्रताप की जयंती अवसर पर समारोह श्री महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला माथुर कॉलोनी बदनावर में आयोजित किया जाएगा। निमंत्रण पत्र देने का कार्य पोपसिंह राठौर, पप्पी बना, मदनसिंह देवड़ा , जीवनसिंह देवड़ा, अविनाश सिंह राठौर सहित युवा राजपूत संगठन के सदस्यो द्वारा किया जा रहा है।