बदनावर डेस्क
ग्राम पंचायत धारसिखेड़ा में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शाखा राजोद के सौजन्य में पंचायत भवन में एक कार्यक्रम रखा गया । जिसके मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र इंदौर जॉन के अधिकारी थे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शक्ति सिंह राठौर एवं बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र राजोद के ब्रांच मैनेजर द्वारा की गई इस अवसर पर ग्राम की जनता को अधिकारी द्वारा बैंक के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बैंक के क्या-क्या फायदे किसान बंधु तक पहुंच सकते हैं इनके बारे में बताया गया, । कार्यक्रम मे काफी अधिक संख्या में किसनो एवं ग्रामीण जन मौजूद t इस अवसर पर ग्राम की जनमानस जनता एवं पंचायत के उप सरपंच सचिव एवं समस्त पंच उपस्थित रहे ।