मुक्तिधाम मार्ग की स्थिति हुई बदहाल , बारिश में मार्ग पर पैदल निकलना हुआ दुश्वर
बदनावर/ डेस्क
ग्राम जावडा में शमशान घाट जाने वाले मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है। मुक्तिधाम मार्ग पर लंबे समय से कीचड़ की परेशानी से ग्रामीण परेशान है । गांव के 50% से अधिक किसानों के खेत पर पहुंचने का यह एकमात्र रोड है । 800 मीटर के इस रोड को कंक्रीट करने हेतु शासन की कोई भी योजना का इस पर कारगर साबित नहीं हुई है। इस रोड की इस स्थिति में पहुंचाने में जल निगम भी जिम्मेदार है। जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत डाली गई पाइपलाइन के लिए की गई खुदाई से इस पर कीचड़ और बढ़ गया है। खुदाई के बाद जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा रोड का विधिवत कार्य नहीं किए जाने के कारण भी काफी मात्रा में पानी भरा रहता है । जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है। बारिश के दिनों में यदि गांव में कोई गमी हो जाए और उस व्यक्ति की अंतिम यात्रा निकालकर मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ सकता है।
ग्रामीण पवन पाटीदार ने मांग की है शाशन किसी भी योजना में इस मार्ग का स्वीकृत कर ग्रामीणों को अच्छे मार्ग की सुविधा मिले यह प्रयास होना चाहिए ।है।ग्राम पंचायत को इस और ध्यान देना होगा।
ग्रामीण सोहनलाल पाटीदार का कहना है कि श्मशान घाट वाले रोड पर कीचड़ ही कीचड़ है और बारिश के दौरान निकलने में आधी से अधिक मोटरसाइकिल पानी में डूब जाती है । ऐसी स्थिति में व्यक्ति के पैदल निकलना संभव नहीं हो पता है । बहते पानी में होकर जान जोखिम में डालकर निकालना पड़ता है। शासन किसी भी योजना में इस रोड को स्वीकृत कर कंक्रीट रोड बनवाने का स्वीकृति प्रदान करें।
ग्रामीण बंसीलाल पाटीदार का कहना है कि श्मशान घाट वाले रोड की स्थिति बहुत गंभीर है। निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।यदि बाइक पर सिंगल सवारी भी निकले तब दो बार गिरने की स्थिति बनती है। गांव के 50% लोगों के खेतों पर आवागमन का यह मुख्य मार्ग है।
ग्राम पंचायत जाबड़ा सचिव जगदीश पाटीदार का कहना है कि इस रोड पर हालात वास्तव में दयनीय है 800 मी का यह मार्ग अब तक किसी योजना में शामिल नहीं होने के कारण कीचड़ होने से लोगों का आवागमन में परेशानी होती है ।शीघ्र ही सांसद निधि या अन्य कोई मद में राशि स्वीकृत कर इस रोड का निर्माण किया जाएगा