सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
भोपाल/ डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस के अवसर पर सहकारी सम्मेलन भोपाल में 6 जुलाई को आयोजित किया गया। आयोजन मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक भोपाल एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ भोपाल के सानिध्य में आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग , सचिव सहकारिता विभाग श्रीमती दीपाली रस्तोगी , प्रबंध संचालक मार्कफेड आलोक सिंह, पंजीयक सहकारी संस्था मध्य प्रदेश मनोज कुमार गुप्ता थे, आयोजन में धार जिले की तीन समिति तिरला, सिंघाना एवं तोरणोत को राज्य स्तरिया सहकारी सम्मेलन के मंच पर सम्मानित किया गया। तिरला समिति प्रबंधक अशोक पाटीदार को श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में समूचे प्रदेश से समिति एवं जिला सहकारी बैंक के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।