धार / डेस्क
सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन दिनाकं 06 जुलाई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य में कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड धार द्वारा सेवा सहकारी समिति बदनावर जिला धार (म.प्र.)में आयोजन किया गया| जिसके मुख्य अतिथि श्री सुरेश नागर तहसीलदार बदनावर, सुश्री वर्षा श्रीवास उपायुक्त सहकारिता विभाग़ धार ,श्री के के रायकवार महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुख्यालय, श्री सौरभ सिंह विपणन प्रबंधक जिला सहकारी बैंक धार , समिति प्रबंधक ,प्रशासक एवम किसान बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहें|
कार्यक्रम में विनोद धाकड द्वारा कृभको द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कृभको विभिन्न उर्वरको की जानकारी दी , एवम किसानो को कृभको के अन्य उत्पाद जैसे सिवारिक ,तरल जैव उर्वरक, सिटी कंपोस्ट आदि का प्रयोग कर अपने खेतो में उपयोग करने के लिए अनुरोध किया ।
कार्यक्रम में श्री सुरेश जी नागर
द्वारा वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया साथ ही सभी किसानो को कृभको के जैविक उत्पादों के उपयोग करने की सलाह दी
श्री के के रायकवार द्वारा सहकारिता का महत्व को बताते हुए कृभको द्वारा इस प्रकार से किसानो के बीच आ कर कार्यक्रम कर किसानो को नई नई जानकारी देने के लिए कृभको प्रबंधन की प्रसंशा की ।
सुश्री वर्षा श्रीवास द्वारा सीज़न में उर्वरक वितरण एवं उच्च गुणवत्ता के उर्वरक उपलब्ध कराने व समितियों के माध्यम से किसानों को समय से उर्वरक वितरण की भूमिका बताई| कृभको द्वारा बीते वर्ष में उर्वरक पूर्ति के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उन्नतिशील किसानों को तरल जैव उर्वरक एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं सभी अतिथियों द्वारा भी समिति परिसर में वृक्षारोपण किया गया
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विनोद धाकड कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि धार द्वारा किया गया।
धन्यवाद