Sun. Dec 8th, 2024

सौमवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाप्रभु जगन्नाथ–स्वयं के हाथों से रथ खींचने का अनूठा आयोजन- हजारो श्वर्धालु होंगे सहभागी

सौमवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाप्रभु जगन्नाथ–स्वयं के हाथों से रथ खींचने का अनूठा आयोजन- हजारो श्वर्धालु होंगे सहभागी

रथ यात्रा में शामिल होने हेतु घर-घर न्योता दिया संस्था सदस्यों ने

चीफ/ एडिटर
बदनावर । नगर के मध्य विराजित श्री पंडरी नाथ मंदिर, दुर्गा चौक से श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकलेगी। सुंदर सुसज्जित रथ में विराजित होकर जगन्नाथ जी नगर भ्रमण को निकलेंगे। नगर की धर्म प्रेमी माता, बहने एवं पुरुष अपने हाथों से रस्सी खींचते हुवे चलेंगे। पांच महिला एवं पांच पुरुष रथ के आगे झाड़ू से रास्ता बुहारते हुए चलेंगे। रथ यात्रा संस्था सृजन, स्वतंत्र प्रेस क्लब बदनावर एवं इस्कॉन मंदिर बदनावर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

संस्था सृजन के अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने बताया की आयोजन को लकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आज रविवार को बैजनाथ महादेव मंदिर से ढोल के साथ नगर में घूम कर, रथ यात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण देने की शुरुआत की। सोमवार सुबह 11 बजे पंडरीनाथ मंदिर दुर्गाचौक में एकत्रीकरण होगा । जहां पर सुंदर सुसज्जित रथ में सवार भगवान जगन्नाथ जी का विधिवत पूजन कर 56 भोग लगाया जाएगा। छप्पन भोग के पश्चात आरती कर रथ अपने गतव्य की ओर निकल जाएगा।


रथ यात्रा दुर्गा चौक से भेरूऊखलिया, सभा मंच, मोदी चौराहा, कचहरी चौक, जवाहर मार्ग, पिपलेश्वर मंदिर, अंबेडकर चौराहा, बस स्टैंड होते हुए बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां पर भगवान जगन्नाथ जी को भात का भोग लगाया जाएगा, एवं भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती की जाएगी।

20 फीट लंबा, 10 फीट चौड़ा एवं 20 फीट ऊंचा रहेगा
इस्कॉन मंदिर के लालचंद महाप्रभु ने बताया कि रथ को इंदौर के कारीगरों के द्वारा बनाया गया है। आज रात में रथ बदनावर में प्रवेश करेगा जहां पर पुष्पमाला से रथ को सजाया जाएगा । रथ 20 फीट लंबा 10 फीट चौड़ा एवं 20 फीट ऊंचा रहेगा। रथ के पीछे वाले हिस्से में ऑटोमेटिक पंप सिस्टम है जगह खुली होने जगन्नाथ महाप्रभु को 20 फीट तक ऊंचा किया जा सकता है। विद्युत तार या पेड़ पौधे होने पर 7 फीट तक रथ को नीचे कर ऊंचाई 13 फीट तक कीया जा सकता है।

रथ यात्रा की तैयारी में संस्था सृजन स्वतंत्र प्रेस क्लब एवं इस्कॉन मंदिर के सदस्यों साहित
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, खेड़ा सरपंच योगेश मुकाती, पार्षद जितेंद्र शर्मा, ब्राह्मण समाज पूर्व अध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रेसक्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, भूपेंद्र शर्मा, लालचंद पाटीदार, दिलिप सिंह चौहान, महेश पाटीदार, नवीन चौहान, डा गोपाल सिंह ठाकुर, मनीष शर्मा, गौरव जेन, समंदर सिंह चावड़ा, गोपाल पटीदार, शिवशंकर रिंगनोदिया, प्रदीप पवार, अनूप जायसवाल, संतोष चौहान, शिवम चौहन, स्मिता शर्मा, जय श्री भट्ट, कल्पना त्रिवेदी, मेघा उपाध्यय, शुशीला शर्मा, सीमा शर्मा, अलका सोनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु लगे हे।

Author

Related Post

error: Content is protected !!