चोरो ने बोला- once mor- वनस मोर
तीसरी बार अनाज गोदाम पर धावा बोल कर 3 लाख की अनाज चुरा ले गए
न्यूज़ /डेस्क
बदनावर। यहां डेलची रोड पर स्थित अनाज गोदाम में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तीसरी बार धावा बोला और पिकअप वाहन में सोयाबीन, गेहूं, मक्का, लहसुन कट्टी आदि भरकर ले गए। कीमत 3 लाख रुपए बताई गई।
फरियादी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया किंतु उसे धक्का मारते हुए अंधेरे में भाग निकले। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची किंतु तब तक बदमाश हाथ से निकल चुके थे। फरियादी कमलेश पिता बाबूलाल जैन ने बताया कि उसने अनाज भरने के लिए गोदाम बना रखा है। जहां पहले तीन बार अनाज चोरी हो चुकी है। गत 9 फरवरी को अज्ञात बदमाश करीब 5 लाख रुपए मूल्य का सोयाबीन, गेहूं आदि भरकर ले गए थे। जिसका आज तक पता नहीं चला है।
बीती रात फिर बदमाश गाड़ी लेकर आए और ताला तोडकर चोरी की। गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने तथा वे फरियादी के मोबाइल से अटैच होने के कारण जब बदमाशो ने कैमरे तोड़ दिए तो ऑनलाइन दिखना बंद हो गया। इस पर फरियादी तत्काल मौके पर पहुंचा तो बदमाश भागने लगे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने धक्का देकर गिरा दिया और वे पिकअप वाहन लेकर भाग निकले। इस बीच पुलिस थाने पर सूचना देने के लिए फोन लगाया किंतु किसी ने रिसीव नहीं किया। बाद में हंड्रेड डायल को सूचना दी तो कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची किंतु कब तक बदमाश भाग चुके थे। बाद में गोदाम में देखने पर पता चला कि 25 कट्टे लहसुन, मक्का, चावल, सोयाबीन, गेहूं आदि भरकर ले जाने में सफल हुए। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू की है।