Sun. Dec 8th, 2024

5 हजार पौधे लगाने का लक्षय, विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनेगा

प्बदनावर विश्व आदिवासी दिवस मानने के उपलक्ष मे //,आज दिनांक 7/07/2024 को जयस एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा बैठक रखी गई थी जिसमें निर्णय लिया गया की प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष से भी विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से बदनावर में मनाया जाएगा इसके उपलक्ष्य में 5000 पौधारोपण का संकल्प युवाओं ने लिया एवं आयोजन कमेटी सदस्य का गठन किया गया आयोजन कमेटी, सदस्य, जयंतीलाल मेहरा, अंबाराम डॉक्टर,विक्रम भाभर , राजेश राज वसुनिया, राधेश्याम, मनोहर मकवाना,मंडलोई, भेरूलाल वसुनिया गवरिमाता, भेरूलाल वसुनिया जेल रोड, भेरूलाल डामर , अर्जुन मेडा, कन्हैया वसुनिया,नंदराम मकवाना, राहुल गिरवाल, दिलिप बूरिया, जितेन डावर, राकेश मुनिया, मनिष डावर, राजेश डावर, विकाश मुनिया, जितेन,मुनिया, संतोष मुनिया, नंदराम,राकेश, कार्यकर्ता कार्यकर्ता, बुवारसींग मकवान,सुरेश भाभर , रीतेश उमेश वसुनिया, भेरूलाला वसुनिया, चदवाडिया कला,राहुल मुनिया, जगदीश भूरिया, आमरसिंग डावर, अजीत गणावा, नंदराम वसूनिया, अर्जुन, रविन्द्र मसानिया आदि कार्यकर्त्ता उपस्तित थे

Author

Related Post

error: Content is protected !!