बदनावर/ डेस्क
राजेश जैन फूलजीबा को राष्ट्रीय सुब्बराव सर्वोदय कीर्ति शिखर सम्मान से सम्मानित* किया गया। समारोह गांधी भवन भोपाल में पदमश्री विजयदत्त श्रीधर के मुख्य आतिथ्य में अठारह राज्यों के साहित्यकारों, शिक्षाविदो और समाजसेवियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्री श्रीधर,माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति श्री संजय द्विवेदी और नालंदा विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कर्ण सारस्वत , दयाराम नामदेव सचिव गांधी भवन न्यास भोपाल अतिथि ने *राजेश जैन फूलजीबा को राष्ट्रीय सुब्बराव सर्वोदय कीर्ति शिखर सम्मान से अलंकृत किया गया ।* जैन को प्रशस्ति पत्र ,शाल, श्रीफल भेंट किया गया। जैन को यह सम्मान बदनावर क्षेत्र में लंबे समय से किए जा रहे सामाजिक कार्य ,गौ सेवा ,आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार, प्रगतिशील कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के उपलक्ष में प्रदान किया गया।आरंभ में आयोजन के सूत्रधार एवं प्रधान श्री कैलाश आदमी ने स्वागत वातव्य दिया प्रिन्स अभिषेक अज्ञानी ने अंत मे सबका आभार माना ।