Sun. Dec 8th, 2024

बदनावर पुलिस ने 3 घंटे में मोबाइल ढूंढ कर मालिक को लौटाया

न्यूज़/ डेस्क

मैं विजय भिजवा इंदौर निवासी आज सुबह इंदौर से श्रीनाथजी के दर्शन के लिए निकले जहां पर बदनावर में हम लोगों ने चाय पीकर गाड़ी में वापस बैठे तो पता चला कि मोबाइल वहीं पर गिर गया है जिस पर हम बदनावर थाने पर पहुंचकर श्रीमान दिनेश सिंह जी से संपर्क किया और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई कर यथा संभव परिश्रम कर हम लोगों की मदद की और वह मोबाइल 3 घंटे में हमको वापस ढूंढ कर दिया पुलिस की इस कार्रवाई एवं उसकी सक्रियता को हम सब प्रणाम करते हैं मेरे साथ मेरे परिवार के सदस्य कमल जी कुसुमाकर तरुण जी परिहार मेरा छोटा वाला हनी भिजवा और एडवोकेट सतीश जी कुमावत हम सब लोग हृदय से बदनावर पुलिस का एवं विशेष कर दिनेश सिंह जी का आभार व्यक्त करते हैं

Author

Related Post

error: Content is protected !!