बदनावर। सीए की परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। सीए के घोषित परिणाम में बदनावर नगर के दो होनहार प्रतिभाओ ने सफलता हासिल की है ।दोनों प्रतिभाओ ने काफी मेहनत कर सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है ।मोहित पिता संतोष ललिता बाहेती एवं महक पिता अजय सारिका सोमानी दोनों ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल करने पर कई इष्ट मित्रों द्वारा बधाइयां दी गई एवं परिजनों द्वारा मुंह मीठा कर आशीष दिया गया।
Author
Post Views: 23