Sun. Dec 8th, 2024

ग्राम पायकुंडा में बीच सड़क में पानी भरा होने से आवागमन में हो रही परेशानी

बदनावर/ डेस्क

ग्राम पंचायत पायकुंडा में बारिश के पानी के जल जमाव होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। इस संबंध में युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल सिंह सिसोदिया ने सीईओ बदनावर को पत्र लिखकर अवगत कराया गया । पत्र में बताया कि ग्राम पायकुंडा में मेंन रोड कानवन से खाचरोद मेन मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण एवं पी एच ही विभाग द्वारा जो पाइपलाइन डाली गई थी वह पूर्णतः लीकेज होकर कई जगह से पानी निकल रहा है ।लाइन लीकेज होने के कारण में रोड पर पूरे वर्ष पानी भरा रहता है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है ।कई बाइक चालक गिरकर घायल हो चुके हैं । मेंन रोड पर पानी भरा होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती है ।रोड के दोनों साइड में बनी हुई नालियो पर अतिक्रमण होने के कारण चौक हो चुकी है। जिसकी वजह से रोड पर पानी भरा रहता है। पंचायत सचिव सरपंच द्वारा पानी निकासी के लेकर कोइ काम नही किया गया। नहीं ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया गया ।इस संबंध में पूर्व में भी अवगत कराया गया था लेकिन ना तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ध्यान दिया गया नहीं पंचायत के जिम्मेदार द्वारा और कोई कार्रवाई की गई।

Author

Related Post

error: Content is protected !!