ब्रेकिंग न्यूज़ _सोया प्लांट में मजदूरी नहीं मिलने पर मजदूरों ने की हड़ताल
करीब डेढ़ सौ कर्मचारी मजदूरी लेने के लिए दिनभर बैठे रहे गेट पर
मजदूरों का कहना है कि 12 घंटे काम करवा कर एक शिप्ट की तनखा दी जाती है
सोमवार को मजदूरी मिलना थी। किन्तु चार दिन बाद भी वेतन नहीं मिला
गरीब मजदूरों का कहना है कि इस समय पर मजदूरी नहीं मिलेगा तो हमारा घर कैसे चलेगा
सोया प्लांट द्वारा मजदूरों का शोषण एवं समय पर भुगतान नहीं होने को लेकर बड़ा आंदोलन हो सकता है