Sun. Dec 8th, 2024

औदम्बर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठो के मार्गदर्शन में परशुराम युवा मित्र मंडली द्वारा पौधारोपण किया गया

औदम्बर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठो के मार्गदर्शन में परशुराम युवा मित्र मंडली द्वारा पौधारोपण किया गया

दसई (जगदीश पटेल) औदम्बर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जगदीश शर्मा कन्हैयालाल शर्मा रतनलाल शर्मा बाबूलाल शर्मा के मार्गदर्शन में श्री परशुराम युवा मित्र मंडली के सदस्य उपेंद्र शर्मा , लीलाधर शर्मा , श्यामलाल शर्मा ,गोपाल शर्मा , मंगेश शर्मा , गौतम शर्मा , पंकज शर्मा , संजय शर्मा , पवन शर्मा , मोहित शर्मा , सुमित शर्मा , राज शर्मा परसाई परिवार के द्वारा तीन जगहों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें पहले दसई मुक्तिधाम पर दूसरा श्री इच्छापूर्ण हनुमानजी मंदिर गंगाजलिया पर तीसरा श्री रामरमेश्वर मंदिर प्रांगण में अनेक जगह पर पौधारोपण किया गया पौधारोपण के पश्चात श्री परशुराम युवा मित्र मंडल के सभी सदस्यो ने आजीवन देखभाल करने के साथ अन्य जगह पौधारोपण करने का भी संकल्प लिया व सभी ने यह संदेश प्रेषित किया कि सभी युवा पौधारोपण करे व आने वाली पीढ़ी के भविष्य की आने वाली आपदाओं से बचाये ।

Author

Related Post

error: Content is protected !!